हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कराने वाला देश का पहला राज्य बनेगा एमपी, 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ

भोपाल। मध्य प्रदेश के शहरों के साथ ही अब ग्रामीण अंचल में रहने वाले युवाओं का भी डाॅक्टर, नर्सिंग और डेंटल स्पेशलिस्ट बनने का सपना साकार होगा। मध्य प्रदेश अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला देश का पहला राज्य बनने वाला है। 16 अक्टूबर को लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कराने का भव्य शुभारंभ करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में एमबीबीएस की पढ़ाई की हिंदी में लिखी 3 पुस्तकों का भी विमोचन करेंगे। बताया जा रहा है कि अब प्रदेश के सभी 13 शासकीय मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करवाई जाएगी। वहीं 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। यहां पर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।एमबीबीएस की पुस्तकों का हिंदी में रूपांतरण करने के लिए हिंदी प्रकोष्ठ मंदार का भी विधिवत गठन कर सुव्यवस्थित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।