मप्र सतपुड़ा भवन की आग पर काबू पाया गया, मुख्यमंत्री ने ली हाई लेवल मीटिंग

मध्य प्रदेश: भोपाल के सतपुड़ा भवन में सेना की टीम और दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई।

कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह द्वारा बताया गया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है, कही पर अब लपटें नहीं है। सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां ​​आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और आग पर काबू पा लिया गया है।

वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा भवन अग्निकांड पर अधिकारियों के साथ बैठक की।

कल जब घटना घट रही थी उस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विस्तृत चर्चा कर आगजनी की घटना की जानकारी दी एवं साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी को भी जानकारी दी।

प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूदमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय विकास योजनाएँ संचालनालय में आज दोपहर 3 बजे लगी आग की जाँच के लिये उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सतत मॉनीटरिंग भी की जा रही है। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार ने बताया कि आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से शुरू हुई, आग की वजह से ए.सी. का कम्प्रेशर भी फट गया और आग फैलती चली गई।

उच्च स्तरीय जाँच समिति में अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सुखवीर सिंह, एडीजी फायर श्री आशुतोष राय को शामिल किया गया है। समिति जाँच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री श्री चौहान को सौंपेगी।

एनडीआरएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और बीएचईएल की टीम निरंतर जुटी हुई है। आग बुझाने के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित दस्ते द्वारा कार्य किया गया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us