स्वच्छता में एक बार फिर एमपी ने मारी बाजी, वेस्ट जोन में टॉप परफॉर्मिंग स्टेट बना एमपी
भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वच्छ भारत मुहिम को देश भर की जनता का समर्थन मिल रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में स्वच्छता को लेकर कई सर्वे करवाए गए। दिल्ली से पर्यावरण मंत्रालय की कई टीमों ने देश के सभी राज्यों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर वहां स्वच्छता का स्तर जाना। गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के नतीजे जारी किए गए हैं जिसमें एमपी पहले स्थान पर आया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के परिणामों में मध्य प्रदेश वेस्ट जोन में सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है। गुरुवार को जारी हुए परिणाम में एससजी, टॉप परफॉर्मिंग स्टैट का खिताब वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश को मिला है। साथ ही ओवर आल टॉप परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट में भोपाल को पहला और इंदौर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सुजलाम 1.0 कैंपेन के लिए मध्य प्रदेश को पहला स्थान और सुजलाम 2.0 कैंपेन के लिए मध्य प्रदेश को चौथा स्थान मिला है। ज्ञात हो की पीएम मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान शुरू करते ही सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में स्वच्छ मध्य प्रदेश कैंपेन चलाया था। इसमें जगह-जगह सीएम शिवराज समेत सभी मंत्री, सांसद, अधिकारियों ने स्वयं आगे बढ़कर सड़कों, कार्यालयों पर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया था।