MP : जानिए शिवराज कैबिनेट के महत्त्वपूर्ण फैसले, व्यापम का नाम बदला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बता दें कि इस बार मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान कोरोना से पीड़ित हो गए हैं, इसलिए सीएम शिवराज वर्चुअली मीटिंग ले रहे है। कैबिनेट बैठक में महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गए।
- मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) का नाम बदलकर कर्मचारी चयन बोर्ड करने का निर्णय लिया गया है। अब ये सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत काम करेगा।
- घुड़सवार फराज खान को विदेश जाकर उनकी शिक्षा और तैयारी के लिए 50 लाख रुपए देने का निर्णय लिया है।
- अनूपपुर में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की नवीन संकाय के आठ और वित्तीय पद सृजन की आज मंजूरी दी गई।
- नर्मदा एक्सप्रेस वे को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। भारत माला परियोजना के अंतर्गत इसे लिए जाने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा है। यह एक महत्वकांक्षी योजना है।