निजी संस्थाओं में युवाओं के प्रशिक्षण पर 75 प्रतिशत राशि देगी मप्र सरकार
भोपाल- मप्र के निजी संस्थानों के लिए खुशखबरी,निजी संस्थाओं में प्रशिक्षण पर 75 प्रतिशत राशि देगी सरकार। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल में भी किया गया इसके लिए प्रविधान।
शेष 25 प्रतिशत राशि संबंधित निजी संस्थान देगा। राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल में भी इसके प्रविधान कर दिए हैं। इसके तहत 18 से 29 साल के युवाओं को निजी क्षेत्र में देश-प्रदेश के ऐसे औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिनके पास पैन और जीएसटी नंबर हैं, उनके द्वारा ही प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण युवा को आठ हजार रुपये, आइटीआइ उत्तीर्ण युवा को आठ हजार 500 रुपये, डिप्लोमा उत्तीर्ण को नौ हजार रुपये एवं स्नातक उत्तीर्ण या इससे उच्च को 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा।मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ के अंतर्गत मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए लर्न एंड अर्न की तर्ज पर रोजगार दिलाने के साथ ही कौशल सिखाया जाएगा।