15 प्रतिशत की दर से 15 लाख देगी मध्य प्रदेश सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित ‘स्वयंसिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर’ मे शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल युवाओं से कहा कि यदि आप कोई स्थान लीज पर लेकर स्टार्टअप प्रारंभ करते हैं, तो कुछ महीनों के लिए एक सीमा तक उसका किराया सरकार भरवायेगी, ताकि आप अपना कार्य आसानी से कर सकते है, मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी दाल मिल का क्षेत्र है। आज से दाल को मण्डी टैक्स में छूट देने का हम फैसला कर रहे हैं।सेबी या रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थानों से फण्ड या निवेश प्राप्त करने वाले स्टार्टअप को 15 प्रतिशत की दर से 15 लाख रुपये तक की सहायता दी जायेगी गाँव व छोटे-छोटे कस्बों में रहने वाले हमारे बेटे-बेटियां स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा की मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश के 2500 से अधिक बच्चे अपने स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं।
मेरे बच्चों, यदि तुम दृढ़ निश्चय कर लो कि आगे बढ़ना है, तो तुम्हें आगे बढ़ने से दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक सकती है।
हमारे और आप जैसे साधारण हाड़-मांस के पुतलों ने ही महान कार्यों को किया है, आप भी कर सकते हो।मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा की हम रोजगार माँगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें। इसके लिए हमने मध्यप्रदेश में स्टार्टअप पॉलिसी बनाई है जिसमें नए स्टार्टप्स के लिए ₹1 करोड़ तक देने का प्रावधान किया गया है। अगर हमारी बेटियां अपना स्टार्टअप शुरू करेंगी तो उनको 20% की अतिरिक्त सहायता और दी जाएगी, ताकि बेटियां भी अपने स्टार्टअप लगा सकें।मेरे युवा बेटे-बेटियों यदि आप अपना कारोबार शुरू करना चाहते हो, तो सरकार आपको कैपिटल सब्सिडी के साथ ब्याज पर भी सब्सिडी देगी। साथ ही सस्ती जमीन भी उपलब्ध करायेगी,
हम अंग्रेजी नहीं जानते तो इसका मतलब यह नहीं है कि हममें बुद्धि नहीं है। अंग्रेजी कोई बुद्धिमत्ता का पर्याय नहीं है, हर एक अपनी मातृभाषा में सोचता है और बेहतर से बेहतर करता है।
लेकिन अंग्रेजों के बाद कांग्रेस ने भी अंग्रेजी लाद दी।मेरे बच्चों, यदि माता-पिता की आय 8 लाख वार्षिक से कम है और तुम्हारा एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम में हो पर तुम फीस की चिंता मत करना, तुम्हारी फीस मामा शिवराज भरवायेगा
