एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष नहीं रहते अपडेट, गलत ट्वीट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुनाई खरी-खोटी
भोपाल। एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के वर्तमान अध्यक्ष केके मिश्रा अपने एक ट्वीट के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आलोचकों के निशाने पर आ गए। केके मिश्रा कांग्रेस के करीब तीन दशक पुराने कार्यकर्ता हैं। यह कांग्रेस में प्रवक्ता पद से लेकर मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद तक पहुंचे। उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन अब अपने एक गलत ट्वीट से जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने बगैर पूर्ण जानकारी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ओएसडी रहे सत्येंद्र खरे पर पद का दुरुपयोग कर प्रचार करने का आरोप लगा दिया।
कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने मंगलवार का ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर में बीजेपी महापौर प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं वह तो ठीक है लेकिन सीएम सचिवालय में पदस्थ रहे ओएसडी सत्येंद्र खरे मंच पर क्यों मौजूद हैं। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद ही सत्येंद्र खरे ने ओएसडी पद से इस्तीफा दे दिया था। केके मिश्रा सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस को अपडेट रखने और मीडिया में पहुंच बनाने का दम भरते हैं लेकिन असलियत सबके सामने है कि वह खुद ही अपडेट नहीं रहते।
केके मिश्रा को पद से हटाने की छेड़ दी मुहिम
केके मिश्रा के ट्वीट के बाद से उनकी ही पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता अब उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तो सोशल मीडिया में यहां तक कह डाला कि आपने क्या पूरी कांग्रेस को गर्त में ले जाने का ठेका ले लिया है। कांग्रेसियों का कहना है कि उनके इस गलत ट्वीट पर पार्टी के दिग्गज नेताओं को संज्ञान लेकर उन्हें पद से हटाकर नरेंद्र सलूजा को मीडिया विभाग अध्यक्ष बनाना चाहिए।