MP : नवनियुक्त शिक्षकों के लिए CM शिवराज का बड़ा ऐलान, जानिए कब-कितनी बढ़ेगी सैलरी
आज भोपाल में नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के साथ बड़ी खुशखबरी हाथों में दी है। सीएम ने अपने भाषण में बड़ा फैसला करते हुए कहा कि एक काम जो पिछली सरकार ने गलत किया था उसको मैं थोड़ा सुधार रहा हूं। अब पहले साल 70% और दूसरे साल 100% सैलरी दी जाएगी।
नव नियुक्त शिक्षकों के लिए अनुपम उपहार
सीएम शिवराज ने अपने भाषण के दौरान नवनियुक्त शिक्षकों की अंतर्वेदना को समझते हुए कहा कि शिक्षक की सैलरी को चार हिस्सों में बांटना मुझे तो न्याय नहीं लगता। तरसा- तरसा के देना मुझे ठीक नही लगता। इसलिए पहला साल अपनी परीक्षा का है तो 70% दूसरे साल अच्छा पढ़ाओ तो 100% सैलरी दी जाएगी। इसके बाद सीएम बोले-बच्चों को आप जैसा गढ़ दोगे, वह वैसे ही बन जाएंगे।
वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्र्म में क्या बोले PM मोदी
इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर पीएम मोदी ने बड़ी बात कही। उन्होंंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि एमपी सरकार ने इस वर्ष 1 लाख से अधिक सरकारी पदो पर भर्ती करने का लक्ष्य रखा है। इस साल के अन्त तक 60 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति का भी लक्ष्य है। इसके बाद एमपी की तारीफ करते हुए पीएम बोले कि इन्हीं प्रयासों का परिणाम है की नेशनल एचीवमेंट सर्वे में एमपी ने शिक्षा की गुणवत्ता में बड़ी छलांग लगाई है। इस रैकिंग में एम पी का स्थान 17वें नम्बर से 5वें नम्बर पर पहुँच गया है यानी 12 नम्बर की छलांग, वो भी बिना हो-हल्ला किए, बिना शोर मचाए, विज्ञापनों पर बिना कुछ खर्च किये। इस तरह के कार्य करने के लिए समर्पण चाहिए। इसके बाद पीएम ने सभी नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई भी दी।
नेशनल अचीवमेंट सर्वे में एमपी ने शिक्षा की गुणवत्ता में लगाई बड़ी छलांग
सीएम ने मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि मैं दोनों विभागों को बधाई देना चाहता हूं। आपने बहुत गंभीरता से नयी शिक्षा नीति लागू करने का काम किया है, लगातार हम लोग प्रयास कर रहें है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे में हम लोग 17वें नंबर पर थे आज हम लोग 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।