MP: खरगोन से इंदौर जा रही बस पुल से नीचे गिरी, 15 की मौत 25 से ज्यादा घायल, CM शिवराज ने की मुआवजे की घोषणा
आज तड़के सुबह खरगोन से इंदौर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। इस घटना में लगभग 50 लोग बस में सवार थे जिसमें से 15 लोगों के मरने की खबर मिली है और 25 से ज़्यादा लोग घायल हैं। इन मौतों में 6 पुरुष 6 महिला और 3 बच्चे हैं और ड्राइवर की भी मौत हो गई है।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बस चालक की आंख लगने से बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। ड्राइवर की नींद लगने से बस का कंट्रोल चालक ने खो दिया और बस नीचे जा गिरी।
CM शिवराज ने की मुआवजे की घोषणा
सीएम शिवराज ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर आर्थिक मदद की घोषणा की ।
- दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए
- गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए
- साधारण घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि
एवं दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।