4 जुलाई को मप्र भाजपा की कोर कमेटी की बैठक
भोपाल- नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति की योजना बनाने के लिए कल 4 जुलाई को भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक करने जा रही है जिसमें आगामी कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा और कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी अपने नए कार्यक्रम को लेकर जानकारी जारी कर सकती है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी यात्रा हो सकती है जो हर चुनाव के पूर्व निकलती आ रही है। भाजपा संगठन में बदलाब भी किये जा सकते हैं जिसमें कई पदाधिकारी चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर चुके हैं इसलिए उनको मुक्त करते हुए नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी जी जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मुरलीधर राव,कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा,लाल सिंह आर्य,राजेन्द्र शुक्ला, राकेश सिंह आदि नेता शामिल हो सकते हैं।