आत्म हत्याएं रोकने टास्क फोर्स बनाने की पहल करने वाला देश का पहला राज्य बना एमपी

– चिकित्सक, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और लीगल एक्सपर्ट की 6 उपसमिति 2 माह में पेश करेगी रिपोर्ट
भोपाल। एमपी में अब आत्महत्या रोकने के लिए शिवराज सरकार बड़ी पहल करने जा रही है। जल्द ही आत्महत्याएं रोकने के लिए पालिशी बनाई जाएगी इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। इससे पहले समाज के अलग-अलग वर्ग और क्षेत्रों के जाने मने डॉक्टर्स, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और लीगल एक्सपर्ट्स की 6 उसमितियां बनाई गई हैं। यह समितियां आत्महत्या के कारण और उसे रोकने संबंधी रिपोर्ट बना कर 2 माह के अंदर शिवराज सरकार को सौंपेंगे।
आत्महत्या रोकथाम की रणनीति को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हमने 6 उप समितियां बनाई हैं जिसमें डॉ सत्यकांत त्रिवेदी, डॉ रामगुलाम राजदान, एम्स के डॉ विजेंद्र सिंह, पूरे हिंदुस्तान में मशहूर फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ सतपति और एनएलआईयू भोपाल के डॉ विजय कुमार को टास्क फोर्स का सदस्य बनाया गया है। यह लोग 2 माह के अंदर आत्महत्या की रोकथाम की रणनीति का ड्राफ्ट तैयार करेंगे। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो आत्महत्या की रोकथाम की रणनीति का ड्राफ्ट तैयार करेगा। इस समय समाज के हर वर्ग में आत्महत्या के मामले देखने को मिल रहे हैं।
सामाजिक संगठनों और धर्म गुरुओं को भी अभियान से जोड़ा जाएगा
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि आत्महत्या की मानसिकता को रोकने के लिए विस्तृत रूप से कार्य योजना बनाने का हमने निर्णय लिया है हमने मनो चिकित्सकों के साथ ही कानूनी विशेषज्ञों को भी कमेटी में शामिल किया है। साथ ही हर समाज को जोड़ने के लिए सामाजिक संगठनों और धर्म गुरुओं को भी इससे हम जोड़ेंगे। जल्द ही आत्महत्या रोकने के लिए बेहतर रूप से काम किया जाएगा ताकि लोगों की अमूल्य जिंदगी बचाई जा सके और उन लोगों को जीवन का महत्व समझ आए