मां पीतांबरा कि नगरी को मिली एयरपोर्ट की सौगात।CM शिवराज
दतिया।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में ‘दतिया एयरपोर्ट’ का भूमिपूजन किया।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद संध्या राय और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत दतिया हवाई पट्टी का विकास एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी। हवाई पट्टी के विकास में करीब 70 करोड़ रुपये व्यय होंगे। बता दें कि दतिया हवाई पट्टी का 2400 मीटर विस्तार किया जाएगा। ऐसे में 19 सीटर विमान यहां पर आसानी से उतर सकेगा।दतिया में सुप्रसिद्ध पीतांबरा देवी मंदिर है, जहां पर दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आदतिया में सुप्रसिद्ध पीतांबरा देवी मंदिर है, जहां पर दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। ऐसे में दतिया हवाई पट्टी के विस्तार से यहां पर बड़े विमान भी उतर सकेंगे। जिसकी मदद से श्रद्धालु यहां पर आसानी से पहुंच सकेंगे और पीतांबरा देवी के दर्शन कर सकेंगे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस हवाई पट्टी के विस्तार के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।ते हैं। ऐसे में दतिया हवाई पट्टी के विस्तार से यहां पर बड़े विमान भी उतर सकेंगे। जिसकी मदद से श्रद्धालु यहां पर आसानी से पहुंच सकेंगे और पीतांबरा देवी के दर्शन कर सकेंगे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस हवाई पट्टी के विस्तार के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कमलनाथ, दिग्विजय और कांतिलाल भूरिया अपने-अपने बेटों को सेट करने में लगे हैं। केवल भाजपा जनता के बारे में सोचती है। दतिया के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा कि, हम अगले एक साल में दतिया को बदल कर दिखाएंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दतिया में डेली एक फ्लाइट लैंड करवाने का निवेदन किया। इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने सीएम शिवराज से दतिया के बसई के लिए कॉलेज और नगर पंचायत बनाये जाने की मांग की।