Mohan Yadav ने कांग्रेस नेताओं की कार्यशैली पर बोला बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस के नेता घूमने के लिए करते हैं हेलीकॉप्टर का उपयोग
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हेलीकॉप्टर का उपयोग सिर्फ अपने मनोरंजन और घूमने के लिए करते हैं। लेकिन वहीं उन्होंने भाजपा के लिए कहा कि वह हेलीकॉप्टर का उपयोग गरीब लोगों की मदद और जान बचाने के लिए करते हैं। यह बात मोहन यादव ने भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह के समर्थन में छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कही। मोहन यादव ने आगे कहा कि भाजपा गरीब की जान बचाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करती है, बल्कि वहीं कांग्रेस सिर्फ घूमने के लिए इसका उपयोग करती है। और दोनों में ही काफी फर्क है।
हर संभव कार्य करेगी भाजपा सरकार- मोहन यादव
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन बटकाखापा और अमरवाड़ा की जनसभाओं में कहा और यह आश्वासन दिया कि अमरवाड़ा के हर खेत को पानी और हर हाथ को कार्य देने के लिए भाजपा सरकार काम करेगी। कृषि क्षेत्र को और भी बेहतर बनाने के लिए भाजपा सरकार निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी । मोहन यादव ने यहां एक और बात कही कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों, महापुरुषों और क्रांतिकारियों का सम्मान नहीं किया लेकिन वहीं भाजपा सरकार भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में आदिवासी गौरव दिवस मना रही है। भाजपा सरकार निरंतर ही गरीबों की मदद के लिए अथक प्रयास कर रही जैसे कि गरीबों की जिंदगी बचाने के लिए ‘पीएम श्री हेल्थ एंबुलेंस सेवा’ चला रही है।