मोदीजी तो विषपान करने वाले नीलकंठ – मुख्यमंत्री शिवराज

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के सांप कहने वाले बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अंदाज में जवाब दिया है कि मोदीजी सांप नहीं देश की आस हैं,जनता की आस हैं,लोगों का विश्वास है
जैसे ऑक्सीजन पूरे शरीर को जीवन भी देती है और स्फूर्ति से भर देती है वैसे ही मोदीजी ने देश को नवजीवन दिया है। वह एक वैभवशाली भारत,एक गौरवशाली भारत,एक समृध्द भारत,एक शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं।
कांग्रेस विष्कुम्भ बन गई है,मोदीजी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है।अभी मोदीजी को मौत का सौदागर कहते हैं,कभी कहते हैं सारे मोदी चोर हैं,कोई कहता है कि मोदीजी सांप हैं तो कोई उनको नीच बोलता है।
ये सत्ता जाने की छटपटाहट है,वो दर्द और पीड़ा अब बौखलाहट में बदल गया है इसलिए कांग्रेस के विष्कुम्भ से जहरीले बयान निकल रहे हैं मोदीजी तो विषपान करने वाले नीलकंठ हैं वो देश की जनता और देश के विकास के लिए जहर पी रहे हैं