मोदी@20 पुस्तक का विमोचन कर बोले शिवराजः पीएम मोदी बेहद संवेदनशील व्यक्ति हैं

इंदौर। सीएम शिवराज ने इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में मोदी@20 पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक में मोदी के गुजरात के सीएम बनने से लेकर देश का पीएम बनने तक की पूरी राजनीतिक गाथा लिखी हुई है। साथ ही पीएम मोदी के 20 वर्ष के सफर पर देश की चुनिंदा 22 हस्तियों के आलेख भी इस पुस्तक में संकलित किए गए हैं। कार्यक्रम में सीएम शिवराज समेत मंत्री उषा ठाकुर, तुलसी सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ समेत कई लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा जब मोदी गुजरात के सीएम बने तो उन्होंने कन्या केलावानी निधि योजना बनाई और फिर जब पीएम बने तो उन्होंने इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के रूप में पूरे देश में लागू किया। पीएम ने लोगों को स्वच्छता की राह दिखाई, उनके एक आवाह्न पर देश भर की जनता स्वच्छता के लिए हाथों में झाड़ू लिए सड़कों पर उतर आई और पूरे देशवासियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। पीएम ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया और एक जिला एक उत्पाद का नारा दिया। आज हमारी स्व सहायता समूहों की बहनों का 23 हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर है। साथ ही सीएम ने यह भी बताया कि पीएम मोदी असाधारण व्यक्तित्व के धनी हैं, एक समय था जब गुजरात पीने के पानी के लिए तरस जाता था लेकिन पीएम मोदी ने भूजल स्तर बढ़ाने का अभियान चलाया। गुजरात में नर्मदा का पानी गांव-गांव तक पहुंचाया। पीएम मोदी की प्रेरणा से आज देश बदल रहा है। मोदी@20 पुस्तक लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेगी।

चीता कभी इंसान पर हमला नहीं करता: सीएम
वहीं सीएम शिवराज ने कराहल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को बताया कि शेर इंसान पर हमला कर देता है लेकिन चीता इंसान पर कभी हमला नहीं करता इस बात को नोट कर लेना। चीता भोजन के लिए चीतल या छोटे-मोटे वन्य प्राणियों का शिकार कर सकता है लेकिन उसने कभी इंसान पर हमला नहीं किया हालांकि इसका मतलब कोई यह न समझे कि चीता इंसान के लिए खतरनाक नहीं है। हमारे यहां अफ्रीका से जो चीते आ रहे हैं वह मेहमान हैं।