मिर्जापुर’ सीजन 2 के सवालों के जवाब देने आ गई ‘मिर्जापुर सीजन 3…..

‘मिर्जापुर 3’ आज prime वीडियो पर रिलीज हो गई है, इस बार दर्शकों को मुन्ना भैया की कमी लगने वाली है, लेकिन गुड्डू भैया एक बार फिर अपने दमदार रोल से दर्शकों का दिल जीत ही लेंगे। वैसे आपको इनका डायलॉग तो याद ही होगा- ‘शुरू मजबूरी में किए थे लेकिन अब मजा आ रहा है’, आपको बता दें मिर्जापुर सीजन 3 में कुल 10 एपीसोड हैं।
एक्टिंग का कमाल, क्या मचाएगा धमाल
मिर्जापुर के एक्टर्स ने दर्शकों के दिल में अपनी एक्टिंग को लेकर अलग ही जगह बनाई हुई है, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल तो पहले ही सीजन से दर्शकों के दिलों में घर बना चुके हैं, और अपने किरदार में जरा भी गलती नहीं करते, लेकिन इस बार कुछ नए किरदार (अंजुम शर्मा और ईशा तलवार) मिर्जापुर 3 में देखने को मिले और उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया, अंजुम शर्मा और ईशा तलवार ने अपनी एक्टिंग और अपने किरदार से परफॉरमेंस में कमाल का वजन दिया है दोनों एक्टर्स की आवाज का उतार-चढ़ाव, बॉडी लैंग्वेज कमाल का असर छोड़ती हैं
मिर्जापुर सीजन-3 की कहानी
मिर्जापुर के दूसरे सीजन के अंत में दिखाया गया था कि गुड्डू पंडित, मुन्ना त्रिपाठी और कालीन भैया पर गोली चला देता है, तीसरे सीजन की शुरुआत यहीं से होती है। मुन्ना की मौत हो जाती है और शरद शुक्ला घायल कालीन भैया को अपने साथ ले जाता है। कालीन भैया की गैर-मौजूदगी में गुड्डू पंडित मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने के लिए साम दाम दंड भेद सारे परपंच का प्रयोग करता है, लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब कालीन भैया को होश आता है। इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको वेब सीरीज मिर्जापुर सीज़न 3 देखनी पड़ेगी।
मिर्जापुर की कास्टिंग
आपको बता दें मिर्जापुर में अली फजल,पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल इन कलाकारों के अलावा इस सीजन में श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता गौर, विजय वर्मा, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा , ईशा तलवार, राजेश तैलंग आदि भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।