मिर्ची बाबा की जेल हुई पिटाई! वजह जाने

मप्र के जेल में बंद मिर्ची बाबा का विवाद हुआ हैं जिसमें जेल प्रशासन द्वारा बताया जा रहा मामूली विवाद हुआ हैं। जिस बेरिक में बंद वहाँ चैनल बदलने को लेकर हुआ विवाद। हल्की तू तू मैं मैं बता रहा जेल प्रशसन,विवाद के बाद जिनसे हुआ विवाद। उन्हें दूसरे बेरिक में किया गया शिफ्ट। सूत्रों की माने तो मिर्ची बाबा को आई सर व हाथ मे चोट। विवाद चैनल बदले को लेकर अपराधियो से हुआ ज्यादा।