मंत्री विश्वास सारंग का तंज: रिटायरमेंट की उम्र में खडगे चुनाव लड़ रहे और राहुल गांधी स्क्रिप्टेड यात्रा कर रहे
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि जिन लोगों की उम्र रिटायरमेंट की हो चुकी है वह अब कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। साथ ही मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को एक स्क्रिप्टेड यात्रा कहा है। अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भोपाल आने वाले हैं।
मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अब मजाक बन गया है। मल्लिकार्जुन खडगे 80 वर्ष के हो गए हैं राजनीति से उनकी रिटायरमेंट की उम्र है इसके बावजूद वह अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए देशभर में घूम रहे हैं। बड़े ही शर्म की बात है कि जिस राहुल गांधी को कांग्रेस के लोग अपना नेता कहते हैं उसे ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव से कोई मतलब नहीं कि कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए खडे हो रहा है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को स्क्रिप्टेड कहते हुए तंज कसा कि राहुल गांधी 40 हजार रूपए की टी-शर्ट पहनते हैं और सोनिया गांधी के जूते के फीते केवल उसी जगह खुलते हैं जहां कैमरे होते हैं। राहुल गांधी स्क्रिप्टेड यात्रा निकालते हैं और रोज अलग-अलग ओछे ईवेंट कर उसे चर्चित बनाने का प्रयास करते हैं उनकी मानसिकता छुट भैये नेता की तरह है। राहुल गांधी एक-डेढ़ महीने बाद अपनी मां सोनिया गांधी से मिले थे मुझे अच्छा लगता कि यदि वो संस्कारी होते तो पैर छूते लेकिन जूते के फीते खुलवाकर उन्होंने सिर्फ प्रपंच किया।