मंत्री विजय शाह ने राहुल गांधी की शादी न होने पर उठाए सवाल, कहा: पप्पू बीमार है इसलिए नहीं हो रही शादी

खंडवा। एमपी के वन मंत्री विजय शाह ने युवाओं की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हालांकि उनके टारगेट पर राहुल गांधी थे। विजय शाह ने कहा जब बच्चे 25 साल से ऊपर के हो जाते हैं तो परिवार को उसकी शादी की चिंता सताने लगती है। आस पड़ोस के लोग तरह-तरह की बातें करते हैं लेकिन कांग्रेस में एक ऐसे नेता है जो 55-56 साल के हो गए लेकिन उनकी शादी नहीं हो रही।
रविवार को खंडवा के हरसूद में मंत्री विजय शाह ने कहा मैंने अपने बेटे बाबा की शादी 25 साल की उम्र में कर दी थी, आज ये 29 साल का हो गया है। जब बेटा 25 साल से ज्यादा अधिक उम्र का हो जाए और शादी न हो तो आस पड़ोस के लोग खुसर-फुसर करने लगते हैं। लोग तो यहां तक कह देते हैं कि कहीं कोई कमी तो नहीं है, इलाज करवाओ। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस में एक व्यक्ति 55-56 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी शादी नहीं हो रही, वह एयर कंडीशन गाड़ी में चलते हैं और गांवों में दिखावे के लिए पैदल चलने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कल मुझसे लोग पूछ रहे थे कि कि पप्पू की शादी क्यों नहीं हो रही, भाई मेरे पप्पू की तो शादी हो गई उसके दो-दो बच्चे हैं। मंत्री विजय शाह ने काम मैं नहीं कह रहा लेकिन लोग कह रहे हैं कि 55-56 साल का पप्पू बीमार होगा इसलिए शादी नहीं हो रही। हालांकि इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी में भी कई नेता अविवाहित हैं ये लोग भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन से बौखला कर ऐसे बयान दे रहे हैं।