मंत्री-विधायकों ने पखारे सफाई कर्मियों के पैर, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर जताया आभार
भोपाल। राजधानी में मंगलवार को नगर निगम द्वारा ‘सफाई मित्र चरण वंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किसन सूर्यवंशी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सफाईकर्मियों के पांव पखारे। साथ ही फूल बरसाकर स्वागत किया और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कुछ समय पहले जारी हुई स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की रैंकिंग में भोपाल देश का 6वां सबसे साफ-सुथरा शहर बना है। साथ ही भोपाल को गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टॉर रेटिंग और वाटर प्लस का खिताब भी मिला है। मंगलवार को श्यामला हिल्स स्थित जलकार्य विभाग एवं सीवेज प्रकोष्ठ ऑफिस कैम्पस में सफाई मित्र चरण वंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सफाई कर्मी और सीवेज के काम में लगे कर्मचारियों के मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय ने पांव पखारे और स्वच्छता के क्षेत्र में भोपाल को अग्रणी बनाने पर आभार जताया। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इन सफाई कर्मियों ने अथक परिश्रम करके भोपाल को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया है।