मौसम विभाग की चेतावनी,यलो एलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में होली के पहले भी कई जिलों में बारिश आंधी देखी गई। के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार, चंबल संभाग के जिलों मे तथा नीमच, मंदसौर, टीकमगढ, निवाडी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर एवं छतरपुर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना। चंबल संभाग के जिलों मे तथा टीकमगढ निवाडी और छतरपुर में बिजली गिरने का यलो एलर्ट।