एमपी में पीपीपी मॉडल में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, पहले चरण में भोपाल-इंदौर-जबलपुर-बालाघाट-कटनी से होगी शुरुआत
भोपाल। एमपी में अब पीपीपी मॉडल पर आधारित मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। मंत्रालय में आयोजित बैठक में यह तय किया गया कि पहले चरण में भोपाल, जबलपुर, बालाघाट, इंदौर और कटनी में मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर शुरू किए जाएंगे।
इन 5 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सरकार लीज पर जमीन उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु निजी निवेशकों को 99 वर्ष (60 वर्ष + 39 वर्ष) की लीज पर जमीन दी जाएगी। इसके अतिरिक्त निजी निवेशक को 300 बिस्तरीय जिला अस्पताल या शासकीय अस्पताल भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि मेडिकल कॉलेज निर्माण का खर्च निजी निवेशकों को स्वयं व्यय करना होगा।
सरकार और प्राइवेट पार्टनर मिलकर करेंगे संचालन
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज शुरू करने का खाका तैयार कर लिया गया है। पहले चरण में भोपाल, कटनी, इंदौर, बालाघाट और जबलपुर में मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। सरकार और प्राइवेट पार्टनर मिलकर इन कॉलेजों का संचालन करेंगे ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। यहां पर लोगों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ मिलेगा।