बुरहानपुर, सतना और खंडवा में बने बीजेपी के महापौर, वोटों की गिनती में कांग्रेस को छोड़ा पीछे

भोपाल। मध्यप्रदेश में 11 नगरीय निकायों में किसकी नगर सरकार बनेगी यह तस्वीर साफ होती दिख रही है। अभी बुरहानपुर, सतना और खंडवा में स्थिति स्पष्ट हो गई है। इन तीनों जगहों पर बीजेपी के महापौर प्रत्याशी को जनता ने चुना है। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर इन लोगो को जीत की बधाई दी और बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।
बुरहानपुर से बीजेपी की महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी को 542 वोटों से हराया। बताया जा रहा है कि यहां चुनाव में 677 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था। सतना से बीजेपी महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को भारी मतों से हराया है। वहीं खंडवा से बीजेपी महापौर प्रत्याशी अमृता यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी आशा मिश्रा को 19 हजार 765 वोटों से हराया। वहीं भोपाल से बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय और इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव भी बढ़त बनाए हुए हैं।