मदरसे में मासूम से अश्लील हरकत करने वाला मौलवी गिरफ्तार, गृहमंत्री बोले: किसी और बच्ची के साथ तो गलत हरकत नहीं की इसकी जांच करवा रहे

खंडवा। शहर में संचालित हो रहे एक मदरसे में 6 साल की मासूम से अश्लील हरकत करने वाले मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि मौलवी मदरसे में पढ़ाई करवाने के दौरान काफी समय से बच्ची से अश्लील हरकत कर रहा था। बेटी द्वारा सीने में तेज दर्द होने की शिकायत करने के बाद परिजनों को घटना का पता चला। पुलिस ने मौलवी अब्दुल समद को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आरोपी मौलवी अब्दुल समद को धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है कि कहीं आरोपी ने इस तरह की हरकत और किसी मासूमों के साथ तो नहीं की। अगर जांच में सामने आता है कि आरोपी ने इस तरह की गंदी हरकत और भी कई मासूमों के साथ की होगी तो आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक नजर में जाने क्या है पूरा मामला
खंडवा के खानशाहवली इलाके में लंबे समय से जकरिया मस्जिद के मदरसे में मौलवी अब्दुल समद द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। इसी इलाके में रहने वाली 6 वर्षीय मासूम काफी समय से इस मदरसे में पढ़ने आ रही थी। शुक्रवार को मासूम ने घर पहुंचकर परिजनों से सीने में तेज दर्द होने की बात कही। किसी अनहोनी की आशंका होते ही परिजनों ने तत्काल मामले की शिकायत थाना मोघट में दर्ज कराई थी।