जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग, 7 लोगों की हुई मौत
- 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
- मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को सरकार देगी 50-50 हजार की मदद
जबलपुर। दमोह नाका शिव नगर इलाके में स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। अस्पताल में मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। शिवराज सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार को 7-8 मरीज भर्ती थे। वहीं मरीजों के परिजन डाक्टर, नर्स समेत 10-12 लोग अस्पताल में मौजूद थे।दोपहर करीब ढाई बजे अस्पताल में अचानक आग लग गई। कुछ लोगों ने किसी तरह अस्पताल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई तथा पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। फायर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी। आग से झुलसने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 9 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की कार्यवाही जारी थी। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम शिवराज कलेक्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं। वह लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं।