शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी ने माता-पिता को नहीं छूने दिया मेडल, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद तेज हुई सियासत
कैप्टेन अंशुमान सिंह पिछले साल 19 जुलाई को सियाचिन में शहीद हुए थे। उनके सम्मान में पिछले दिनों शहीद आयुष्मान सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। यह चक्र उनकी पत्नी और मां ने ग्रहण किया। इसके बाद उनकी पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। जिसमें उन्होंने अपने पति आयुष्मान सिंह के बारे में बताया। अब इन्हीं सभी के बीच आयुष्मान के माता पिता का कहना है कि जो कीर्ति चक्र उनके बेटे को मिला हैं बहु ने उसे छूने भी नहीं दिया और लेकर चले गई।
आयुष्मान के माता पिता से मिलें राहुल गांधी
सियासी सरगर्मी तब बड़ी जब शहीद आयुष्मान सिंह की मां मंजू सिंह से राहुल गांधी ने मुलाकात की। राहुल गांधी से उनकी कुछ चर्चाएं भी हुई। इस मुलाकात पर उनकी मां ने बताया की लोकसभा में विपक्ष के नेता की मीटिंग में भारतीय सेना और अग्निवीर के बारे में बात हुई। आयुष्मान की मां ने कहा की दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए। मंजू सिंह ने कहा सरकार से उम्मीद है कि वह राहुल गांधी की स्पीच सुने और उस पर विचार करें। उन्होंने इसी के साथ यह भी कहा कि मैं सरकार से भी निवेदन करुगी कि फौज को दो तरह का ना बांटें। मां मंजू ने बताया की उनकी मुलाकात राहुल गांधी से राष्ट्रपति भवन में हुई थी। आयुष्मान सिंह की मां मंजू सिंह ने कहा की राहुल गांधी से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा मेरे अंदर जो नेगेटिविटी थी वो भी दूर हुई।
माता पिता ने कहा बहू सब लेकर चली गई
आयुष्मान के माता पिता का कहना है कि बहु सब ले कर चली गई। सम्मान मेरे बेटे को मिला लेकिन सम्मान बहू लेकर चली गई। जब कीर्ति चक्र मिला उसे भी बहु ने ना ही देखने दिया और ना ही छूने। हमने सोचा था बेटे की फोटो पर कीर्ति चक्र लगाऊंगी लेकिन अब हम उस लायक भी नहीं रहे हैं। लेकिन सब कुछ बहू को दे दिया। माता पिता का कहना है कि हमने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रायबरेली के संसद राहुल गांधी से आग्रह किया है कि सेना में शहीद हुए युवाओं के परिवार में बहू के साथ-साथ माता पिता के बारे में भी सोचा जाए उनका भी ख्याल रखा जाए। आयुष्मान की माता जी ने कहा है कि हमारे पास बेटे की फोटो के अलावा कुछ नहीं बचा है।
शहीद आयुष्मान सिंह के पिता बोले
आयुष्मान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह का कहना हैं कि हमने बहू को बेटी जैसा प्यार दिया है। हम उसे अपनी बेटी ही मानते थे। हमने अपने छोटे बेटे से उसकी शादी भी करवानी चाही। लेकिन बहू ने हमे छोड़ दिया। साथ ही उन्होंने कहा मेरी पत्नी ने सिर्फ प्रेसिडेंट के सामने मेडल को छुआ लेकिन मैं तो मेडल को छू भी नही पाया। पिता ने बताया की दिल्ली में बहू 3-4 दिन साथ में रही लेकिन एक बार भी उसने बात नहीं की। अभी इन सारी बातों पर आयुष्मान की पत्नी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।