श्री महाकाल लोक थीम पर मनेगा एमपी का स्थापना दिवस, 7 दिनों तक चलेंगे कार्यक्रम
भोपाल। शिवराज सरकार इस बार एमपी का स्थापना दिवस पिछली बार से भी भव्य तरीके से मनाने जा रही है। कल प्रदेश का 67वां स्थापना दिवस श्री महाकाल लोक थीम पर मनाया जाएगा। वहीं शाम को राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शंकर, एहसान, लॉय की तिकडी सुमधुर गीतों पर प्रस्तुति देगी। देश के सभी शासकीय और निजी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों में विशेष साज-सज्जा की जाएगी और मध्य प्रदेश गान बजाया जाएगा।
वहीं 2 नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के कार्यक्रम में 43 लाख लाडली लक्ष्मियों के परिवार शामिल होंगे। इसी तरह 3 नवंबर को स्वच्छता पर केंद्रित गतिविधियों में ऐतिहासिक स्थलों की सफाई, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई समेत 67 प्रमुख स्थानों पर दीप जलाए जाएंगे और स्वच्छता में अहम योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
7 नवंबर को होगा पुरस्कार वितरण
4 नवंबर को रोजगार दिवस और एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 5 नवंबर को मध्यप्रदेश की शान पर केंद्रित गतिविधियां आयोजित होगी। इसमें सभी शिक्षण संस्थानों में शहीद चंद्रशेखर आजाद पर नाट्य प्रदर्शन और देशभक्ति गीतों पर प्रतियोगिताएं होंगी। इसी क्रम में 6 नवंबर को वन्य जीव संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण और साक्षरता पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियां होंगी। सप्ताह भर चलने वाली प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतियोगियों को 7 नवंबर को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।