ममता बनर्जी कांग्रेस को कहती है बंगाल छोड़ दो, लालू-नीतीश कहते हैं बिहार छोड़ दो- अनुराग ठाकुर

पानीपत- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष की हाल ही में हुई बैठक को लेकर कहा कि रंगमंच सज चुका है, नाटकमंडली एकत्रित हो चुकी है। कैसे उस मंच पर एकत्रित हो गए जहां ममता बनर्जी कांग्रेस को कहती है बंगाल छोड़ दो, अखिलेश कहते हैं यूपी छोड़ दो, लालू-नीतीश कहते हैं बिहार छोड़ दो। तो कांग्रेस क्या गठबंधन में कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?
जिस प्रकार से विपक्ष एकमत होकर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ माहौल बनाने की बात कर रहा हैं पर बैठक के तुरंत बाद आप के अरविंद केजरीवाल की नाराजगी देखने को मिली हैं इससे साफ हैं कि आने वाले समय मे कई दल अलग थलग दिखाई देंगे।