प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के 35 हजार प्रतिभागियों का महाकुंभ

कोरोना काल जैसी विभीषिका में जान हथेली पर रखकर जिस सामाजिक संगठनों की समितियों ने मध्यप्रदेश में जनता की सेवा और स्वास्थ्य प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी का निर्वहन किया वह संगठन है जनअभियान परिषद। मुख्यमंत्री शिवराज ने आज जनअभियान परिषद को धन्यवाद दिया और उनकी सेवा का सत्कार किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में जनअभियान परिषद द्वारा आयोजित प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के 35 हजार प्रतिभागियों के महाकुंभ में सहभागिता करने पधारे सभी नागरिकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

बहनों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने पर लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र बांधकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जनअभियान परिषद ने अद्भुत काम किया है। यह स्वंयसेवी संगठनों का, समाजसेवियों का तथा छोटी संस्थाओं का एक ऐसा महा संगठन बन गया है जिसने सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया है।

जनअभियान परिषद अद्भुत संगठन है जो आज सेवा का वटवृक्ष बन गया है। जब यह वटवृक्ष नशामुक्ति, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण के काम कर सबको विकास की छाया दे रहा था। तब सवा साल की सरकार ने इस वटवृक्ष को काटने की कोशिश की।

अपने लिए जिए तो क्या जिए, ऐ दिल तू जी जमाने के लिए”। जनअभियान परिषद, नवांकुर प्रस्फुटन समितियां और उनसे जुड़े बाकी संगठन जमाने के लिए जीने वाले संगठन हैं।

कमलनाथ जी ने सीएमसीडीएलपी के बच्चों का भविष्य अंधकार में कर दिया, नवांकुर प्रस्फुटन समितियों को फंड देना बंद कर दिया। समाजसेवा का काम करने वाले, नदियों को सदानीरा बनाने वाले, छोटी जल संरचनाएं बनाने वाले इन लोगों ने कमलनाथ जी आपका क्या बिगाड़ा था।

आज बहनों ने राखी बांधी है। यह सिर्फ कच्चा धागा नहीं, भाई और बहन के बीच स्नेह व प्रेम का बंधन है। मैं पूरे प्रदेश की बहनों को वचन देता हूँ कि अपनी बहनों के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूँगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश भी निरंतर आगे बढ़ रहा है। शानदार सड़कों का निर्माण यहाँ हुआ है। सिंचाई सुविधाओं का जाल बिछा है। कोई खेत सूखा न छूटे, इसके लिए हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं।

कोविड के संकट में चाहे लोगों को समझाने का मामला हो, लॉकडाउन को सफल बनाने का मामला हो या वैक्सीन लगवाने का मामला हो, जनअभियान परिषद के साथियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर काम किया

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरने, ई-केवाईसी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। गाँव-गाँव में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे, ई-केवाईसी की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने जनअभियान परिषद के सफल प्रयासों की प्रदर्शित करती “प्रेरणा पथ” पुस्तिका तथा प्रस्फुटन, नवांकुर एवं स्वैच्छिक संगठनों के ट्रेनिंग मैनुअल का लोकार्पण किया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us