Indian क्रिकेटर्स को महाकाल का सहारा, उज्जैन पहुंचकर बाबा के दरबार में लगा रहे हाज़िरी
वर्ल्ड चेम्पियन ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो टेस्ट जीतने के बाद इंडियन टीम काफी जोश में थी।लेकिन इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने दोनों हार का बदला ले लिया है और इंडिया को बुरी तरह मात थी। इसके बाद ही किंग कोहली उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे हैं और साथ में उनकी वाइफ अनुष्का भी दिखीं। सवाल ये है कि क्या बाबा महाकाल से भारतीय क्रिकटरों को इतना लगाव क्यों है, वो जब भी इंदौर आते हैं बाबा के पास जरूर आते हैं?
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे सूर्यकुमार यादव समेत ये खिलाड़ी, ऋषभ पंथ के लिए मांगी थी दुआ
कुछ दिनों पहले एक गाना आया था ‘काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का’ ये लाइन अगर इस टाइम पर देखें तो टीम इंडिया पर फिट बैठती है। भारतीय क्रिकेटर्स बाबा महाकाल के सबसे बड़े भक्त हैं तभी इन दिनों हर कोई उज्जैन बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं। फिलहाल तो शादी करने के बाद केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी और सोमवार को अक्षर पटेल अपनी पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे….वहीं कुछ दिन पहले स्काय किंग सूर्यकुमार यादव भी महाकाल के दरबार में पहुंचे थे। भस्म आरती के बाद सूर्य कुमार ने कहा था कि महाकाल के दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है।
ऑस्ट्रेलिया से तीसरा टेस्ट हारने के बाद विराट-अनुष्का पहुंचें महाकाल के दरबार
कुछ दिन पहले विराट कोहली भी नीम करौली बाबा और बनारस में बाबा के दर्शन करने गए थे आपको बता दें ये वही विराट कोहली हैं जो पहले मेहनत को सब कुछ मानते थे लेकिन अब उनके मुंह से भी धर्म की बातें निकल रहीं हैं। अब तो क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज किंग कोहली भी बाबा की शरण में गए हैं और किंग कोहली का ये रूप लोगों को भा रहा है। बता दें कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने आज तड़के उज्जैन पहुँचकर भगवान महाकाल की भस्म आरती में भाग लेकर आशीर्वाद लिया है। कभी टीम इंडिया की कप्तानी सम्हालने वाले केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया से हुए तीसरे टेस्ट मैच में बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब बड़ी बात ये है कि राहुल बाबा भी पत्नी के साथ बाबा महाकाल की कृपा लेने उज्जैन पहुंचें थे।
अब आखिर में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले टेस्ट मैच में 2 मैच तो भारत ने अपने नाम कर लिया लेकित तीसरे टेस्ट में इंडिया ने जबरदस्त मात खाई है। फिलहाल ये थी टीम इंडिया की बाबा महाकाल के प्रति आस्था अब आपसे जानते हैं कि क्या सच में मेहनत के साथ किस्मत को चमकाने के लिए भगवान का साथ होना जरूरी है? क्या अभी कुछ समय से ही इंडियन क्रिकेटर्स को हिंदुत्व का रंग चल रहा है…..