मप्र के हैंडलूम उत्पादों की विदेशों में धाक, 2 करोड़ 97 लाख के उत्पाद बिके
ईडीआईआई के सुरेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया, अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक बुनकरों ने सोशल मीडिया और एक्सिबिशन के जरिए दो करोड़ 97 लाख रुपये की महेश्वरी हैंडलूम के उत्पादों को बेचा है। महेश्वर हैंडलूम उत्पादों का प्रोडक्शन पिछले साल की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा है। महिला दिवस के अवसर पर ईडीआईआई संस्थान द्वारा अहमदाबाद में वीमेन इन लीडरशिप कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश की मनोरमा पंवार और श्मशाद बी खान को सम्मानित किया गया।
बता दें कि यह सम्मान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा द्वारा किया गया। सम्मान में शॉल श्रीफल और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा भेंट की गई। कार्यक्रम में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के गेस्ट ऑफ ऑनर पंकज मित्तल, सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट रोमित सेन सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे