मप्र की 120 लाड़ली लक्ष्मियाँ आज जाएगी वाघा–हुसैनी वाला बार्डर
भोपाल- वाघा-हुसैनीवाला (अमृतसर, पंजाब) की अनुभव यात्रा करेंगी लाडली लक्ष्मी बहाने। लाड़ली बेटियाँ स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, राम तीर्थ, वाघा बार्डर और हुसैनीवाला बार्डर का करेंगी भ्रमण दोपहर 3.30 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से होंगी रवाना पिछले साल किया था सीएम ने योजना का शुभारंभ योजना के शुभारंभ में 200 बालिकाओं ने किया था योजना के तहत भ्रमण रवींद्र भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम, दोपहर 12:30 बजे सीएम दिखायेंगे हरी झंडी।