मप्र के छात्र पढ़ेंगे वेद
भारतीय परंपरा और संस्कृति का ज्ञान देने के उद्देश्य से अब मध्य प्रदेश के छात्र वेद का ज्ञान प्राप्त करेंगे जहां उन्हें जीवन के अनमोल ज्ञान प्राप्त होगा। मप्र के उच्च शिक्षा विभाग ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के हिसाब से बीए थर्ड ईयर का नया सिलेबस तैयार किया है। इसमें आर्ट्स के स्टूडेंट्स को वेद भी पढ़ाया जाएगा। इसके लिए उन्हें गीताप्रेस गोरखपुर की किताब लेनी होगी। विषय का नाम है- वैदिक निर्वचन शास्त्र एवं व्याकरण। इसे स्पेसिफिक इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में शामिल किया गया है।
इसे पढ़ने से छात्र वेद मंत्रों के सही अर्थ को समझने और समझाने में सक्षम होंगे। इसी के साथ वर्णोच्चारण प्रक्रिया के वैज्ञानिक आधार को भी समझा जा सकेगा। यह 100 अंकों का 6 क्रेडिट का पेपर होगा। इस विषय की पढ़ाई गीताप्रेस गोरखपुर की किताब लघुसिद्धांत कौमुदी से करवाई जाएगी। यही किताब चौखंभा संस्कृत संस्थान वाराणसी भी प्रकाशित करता है। इसके अलावा माइनर विषय वैदिक दर्शन में गीताप्रेस गोरखपुर की किताब कठोपनिषद शामिल की गई है।
फाउंडेशन कोर्स में पर्सनालिटी डेवलपमेंट भी
इधर, फाउंडेशन कोर्स में सभी छात्रों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट को शामिल किया गया है। इसमें बेहतर तरीके से इंटरव्यू देने, सेल्फ कॉन्फिडेंस, स्ट्रैस मैनेजमेंट, लीडरशिप, मोटिवेशन, मैनेजमेंट ऑफ सोशल मीडिया जैसे बिंदु शामिल हैं। इसे तीन टॉपिक्स में कवर किया गया है। प्रत्येक टॉपिक में पांच-पांच सब टॉपिक हैं। इसमें लीडरशिप, टाइम मैनेजमेंट एंड गोल सेटिंग और इफेक्टिव कम्युनिकेशन जैसे टॉपिक शामिल किए गए हैं।