46 में से 28 निकायों पर खिला कमल, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में 6 में से केवल 2 निकाय बचा सकी कांग्रेस
भोपाल। एमपी के 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में हुए चुनाव के बाद प्रत्याशियों के सियासी भविष्य की तस्वीर अब साफ होती जा रही है। शुक्रवार को हुई मतगणना में 17 नगर पालिका में से 11 में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। वहीं 29 नगर परिषद में से बीजेपी ने 8 में जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस केवल 6 परिषद ही बचा सकी, बाकी में निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा रहा।
शुक्रवार दोपहर 46 नगरीय निकाय की मतगणना में बीजेपी ने कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में 6 में से 4 निकायों में बंपर जीत हासिल की। सिंगरौली की सरई और बरगंवा नगर परिषद, अनूपपुर की बिजुरी नगर पालिका, डिंडौरी नगर परिषद में टाई हो गया। जबकि मंडला की नैनपुर नगर पालिका, सिवनी के लखनादौन में निर्दलीय प्रत्याशी को बहुमत मिला है। वहीं सागर जिले की खुरई नगर पालिका में बीजेपी के सभी 32 पार्षद जीते हैं, जबकि गढ़ाकोटा नगर परिषद में 23 बीजेपी पार्षदों ने जीत हासिल की। इस जीत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता का आभार जताते हुए ट्वीट किया कि यह जीत पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व और बीजेपी की जनहितकारी नीतियों की जीत है। सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि हम प्रदेश के विकास और कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं।
आदिवासी बाहुल्य इलाकों में खिला कमल
कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर बताया कि छिंदवाड़ा के बाद अब खरगोन जिले के महेश्वर नगर परिषद में बीजेपी का कमल खिला है। महेश्वर सीट कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो का गढ है, ऐसे में वहां बीजेपी प्रत्याशी की जीत होना आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी और साबित होगा।