क्या नकुलनाथ होंगे छिंदवाड़ा से लोकसभा उम्मीदवार ! Kamal Nath ने किया खुलासा, देखें Video
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं पूरे देश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। मध्यप्रदेश में भी बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों ने भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया के सामने बड़ी बात कह दी है। कमलनाथ ने पत्रकार के सवाल पर कहा कि नकुलनाथ ही छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लडेंगे। फिलहाल नकूलनाथ की कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जाने की अफवाहों से सियासी बाजार गर्म था। कमलनाथ ने इस बात का खण्डन कर दिया है।
मीडिया को दी जानकारी के अनुसार कमलनाथ ने कहा ” पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जैसे ही AICC घोषित करती है तो नकुलनाथ जी यहां छिंदवाड़ा से लोकसभा उम्मीदवार होंगे।