लोकायुक्त का छापा, खनिज अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति
इंदौर लोकायुक्त का छापा,आय से अधिक संपत्ति का मामला मोहन सिंह खतेड़िया, तत्कालीन जिला खनिज अधिकारी , जिला धार (वर्तमान में ज़िला देवास में पदस्थ) के तुलसी नगर इंदौर स्थित घर पर आज सुबह छह से छापे की कार्रवाई। वेतन से लगभग तीन गुना ज़्यादा प्रॉपर्टी होने की जानकारी। सर्च में मकानों के अलावा ज़मीन , व्यावसायिक प्लॉट , बेटे के नाम पर गिट्टी कंक्रीट रेडी मिक्स क्रशर प्लांट होने की जानकारी ।
इंदौर लोकायुक्त द्वारा तुलसी नगर इलाके के सी सेक्टर मकान नंबर 124 में सुबह 5:00 बजे कार्रवाई शुरू की गई। मोहन सिंह ख्तेड़ीया अभी जिला देवास में पदस्थ हैं। इससे पहले वह जिला धार के तत्कालीन खनिज अधिकारी थे। खनिज विभाग में रहते हुए मोहन सिंह खतेडिया कई जगह अपनी खदान और प्लांट बनाकर नौकरी के साथ-साथ बड़ा व्यवसाय भी कर रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने मंगलवार सुबह कार्रवाई की।