मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना’ का शुभारंभ

भोपाल,राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना’ का शुभारंभ किया साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हितग्राहियों के लिए फार्म भरवाने के किया,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहाकिसान केवल अन्नदाता नहीं, हमारे प्राणदाता भी हैं…किसानों की अथक मेहनत और परिश्रम से मध्यप्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में कई नये रिकॉर्ड स्थापित किये हैं।हमने किसानों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने का भी काम किया।हमारे अन्नदाता ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, प्रदेश के अन्न के भंडार भर दिये। एक समय था, जब मध्यप्रदेश में बिजली का कुल उत्पादन 2900 मेगावॉट हुआ करता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर हमने 29000 मेगावॉट किया है।तीन हॉर्स पॉवर या अधिक क्षमता के स्थायी पंप कनेक्शन के लिए 11 के.वी. लाइन का विस्तार करना होगा, वो हम करेंगे और इसके लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करेंगे।सीएम ने कहा राजा, नवाब और कांग्रेस ने मिलकर प्रदेश में कुल 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की।हमारी सरकार ने अब तक अकेले 47 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की और अब 65 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता करने का हमारा लक्ष्य है।कांग्रेस ने अपनी एक योजना बंद कर दी थी, जिसका आज हम फिर शुभारंभ कर रहे हैं।इसके साथ ही किसान चिंता न करें, मैंने सर्वे के निर्देश दे दिये हैं…अगर नुकसान हुआ है, तो उसकी भरपाई भी की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा दिग्विजय सिंह ट्वीट कर अफसरों को धमका रहे हैं; कह रहे हैं कि इतने पैसे कहां से आ रहे हैं..?जब सही ढंग से सरकार चलाकर जनता की सेवा की जाती है, तो परमात्मा भी साथ देते हैं।”मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना” के शुभारंभ पर मैं आप सबका हृदय से स्वागत करता हूं। आज हम रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं। सभी किसान बहनों और भाइयों को बहुत-बहुत बधाई।अब जरा भी चिंता मत करना, अन्नदाता सुखी रहेगा और सरकार हमेशा आपकी सेवा करती रहेगी।