कल होगा कोलार सिक्स लेन सड़क का भूमि पूजन, मेट्रो के लिए छोड़ी जाएगी 3 मीटर सड़क
भोपाल। राजधानी की हुजूर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कोलार के रहवासियों को अब जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। कल 222 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली करीब साढे 15 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमि पूजन सीएम शिवराज और विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया जाएगा। इस सड़क के बनने से कोलार की 3 लाख आबादी को आवागमन में फायदा मिलेगा।
इस सिक्स लेन सड़क का निर्माण कोलार रेस्ट हाउस से लेकर गोल जोड़ तक किया जाएगा। साथ ही भविष्य में मेट्रो के रूट निर्माण में किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसलिए सिक्स लेन के बीचो-बीच 3 मीटर जगह छोड़ी जाएगी। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त संख्या में ट्राफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। कोलार रोड के चुनाभट्टी, मंदाकिनी, ललित नगर, नयापुरा चौराहों का चौड़ीकरण के साथ ही लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे। सिक्स लेन सड़क बनने से कोलार में बनी 8 दर्जन छोटी-बड़ी कॉलोनी के रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी, क्योंकि पीक आवर्स में कोलार रोड पर सुबह 10 से 12 और शाम 5 से 8 बजे के बीच लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। कल सीएम शिवराज सिंह चौहान बीमा कुंज में आयोजित कार्यक्रम में इस सिक्स लेन सड़क का भूमिपूजन करेंगे।