जानिए आखिर किस वजह से उज्जैन में हो रही शिवराज कैबिनेट की बैठक
भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक पहली बार उज्जैन में होने जा रही है। इस कैबिनेट बैठक का आयोजन मुख्य रूप से उज्जैन में तैयार हो रहे महाकाल काॅरीडोर के 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करना है। उज्जैन में आज सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में मध्य प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के हित में कई अहम निर्णय भी लिए जाएंगे।
उज्जैन में होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं बाबा महाकाल। पीएम मोदी महाकाल काॅरीडोर के प्रथम चरण के लोकार्पण के लिए उज्जैन आ रहे हैं। आज कैबिनेट की बैठक उज्जैन में रखी गई है। बैठक में उज्जैन की स्थानीय समीक्षा, कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा, पीएम मोदी की यात्रा की जानकारी सीएम शिवराज बैठक में लेंगे। देश का सबसे बड़ा तीर्थ और सबसे बड़ा काॅरीडोर बाबा महाकाल का काॅरीडोर उज्जैन में बनने जा रहा है। यह काॅरीडोर अपने आप में अलौकिक, अद्भुत है।
गरबे में आईडी देखकर ही प्रवेश दें: नरोत्तम मिश्रा
दुर्गा उत्सव में होने वाले गरबे के आयोजन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मां दुर्गा हमारी आस्था का केंद्र हैं, अराध्य हैं। दुर्गा उत्सव धार्मिक आयोजन है। पूरी शांति के साथ, सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ ही धार्मिक भावनाओं के साथ गरबा होता रहे और किसी के मन में कोई आशंका, कुशंका न रहे इसीलिए आयोजन कर्ताओं से कहा है कि वह गरबे में लोगों को आईडी कार्ड देख कर ही प्रवेश दें।