जानिए आखिर क्यों सीएम ने कहा: नितिन गडकरी ने असंभव को संभव कर दिया
जबलपुर। मध्यप्रदेश के लिए सोमवार का दिन सौगातों भरा रहा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के मंडला और जबलपुर में एक के बाद एक 13 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही उन्होंने यहां पर आईकॉनिक ब्रिज और आरोबी के निर्माण की भी बात कही। कार्यक्रम में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री गोपाल भार्गव समेत कई नेता मौजूद रहे। यहां नितिन गडकरी ने सीएम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग की विकास गाथा को दर्शाती चित्र प्रदर्शनी एवं नवनिर्मित अमृत सरोवर ग्राम बरहुद के मॉडल का अवलोकन किया।
एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंडला जिले को 1261 करोड़ रुपए की 5 राष्ट्रीय सड़क परियोजना और जबलपुर जिले को 4054 करोड़ रुपए की 13 सड़क योजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा जबलपुर इतना सुंदर शहर है कि जब मैं प्लेन से ग्रीनरी देख रहा था तो यह बहुत सुंदर शहर प्रतीत हो रहा था। उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हम मध्य प्रदेश की पूरी मदद करेंगे यहां अच्छा एयरपोर्ट, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, नेशनल हाईवे बन रहे हैं। जल्द ही यहां इंडस्ट्रीज आएंगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा, गांव, गरीब मजदूर, किसान का कल्याण होगा और जबलपुर देश का सबसे अच्छा शहर बनेगा। जबलपुर में जल्द ही बरेला से मालेगांव, शाहपुरा,भटौनी, कुशनेर, अमझर, बरेला मार्ग तक रिंग रोड बनाया जाएगा। यहां नर्मदा नदी पर ब्रिज, भेड़ाघाट पर 750 मीटर का आईकॉनिक ब्रिज और आरओबी तथा देवरी में भी आरओबी का निर्माण करवाया जाएगा। सीएम शिवराज के राज में मध्य प्रदेश बीमारू से विकसित राज्य बना, मध्य प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है।
अब तेजी से होगा जबलपुर का सर्वांगीण विकास: शिवराज
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस की सरकार में 5 करोड की सड़क के लिए तरस जाते थे लेकिन आज केंद्र सरकार द्वारा 5 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की जबलपुर और मंडला को सौगात दी गई है। सीएम ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने असंभव को संभव करके दिखाया है, ये सचमुच में रिंग रोड नहीं बल्कि जबलपुर के सर्वांगीण विकास की गारंटी लेकर आए हैं। 6 राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाले यह रिंग रोड विकास को नई दिशा देंगे और फिर जबलपुर इंदौर को भी पीछे छोड़ देगा। जबलपुर में रिंग रोड बनने से दिल्ली प्रयागराज नागपुर भोपाल में बना हुआ माल चारों दिशाओं में जा सकेगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। जल्द ही जबलपुर में मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम को आधुनिकतम बनाया जाएगा और यहां केबल कार जैसी सुविधाएं भी शुरू होंगी।