जानिए आखिर क्यों राहुल गांधी ने शुरू की हंटर पॉलिटिक्स

भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी अब अपने आलोचकों से घिरते नजर आ रहे हैं। वह अपनी इस यात्रा के दौरान कई बार युवाओं के साथ दौड़ते-क्रिकेट खेलते देखे गए तो वहीं 3 दिन पहले उन्होंने खुद पर हंटर चलाए और अब अभिनेत्री पूजा भट्ट के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हैदराबाद की गलियों में घूमे। अब लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति को अपने कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा करने के लिए अभिनेत्री को बुलाना पड़े इससे समझ में आता है कि उसका और उसकी पार्टी का आगे क्या भविष्य होगा।
शनिवार को मीडिया से बातचीत में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप हुई है, उनकी यह स्क्रिप्टेड यात्रा है। जनता राहुल गांधी के साथ नहीं जुड़ रही, अगर किसी नेता को फिल्म अभिनेत्री को साथ में चला कर भीड़ इकट्ठा करने की जरूरत पड़ जाए तो आप समझ सकते हो उस यात्रा का क्या हाल हुआ है। मंत्री विश्वास सारंग ने सवाल उठाया कि पूजा भट्ट का क्या काम था राहुल गांधी की यात्रा में, पूजा भट्ट को राहुल गांधी की यात्रा में इसलिए बुलाया गया था ताकि पूजा भट्ट को देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो क्योंकि राहुल गांधी की यात्रा में तो भीड इकट्ठी नहीं हो रही थी। इस समय राहुल गांधी रोज अलग-अलग स्टंट कर रहे हैं।
कांग्रेस ने सदैव जनता के हितों पर चलाया हंटरः सारंग
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी की हंटर पॉलिटिक्स इस बात को इंगित करती है कि इनकी मानसिकता क्या है। हंटर बाजी कांग्रेस और नेहरू परिवार की मानसिकता है। इन लोगों ने देश की जनता के हितों पर हंटर चलाया है और इसलिए राहुल गांधी उन गलतियों का प्रायश्चित करने के लिए खुद पर हंटर चला रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी किस तरह की यात्रा निकाल रहे हैं कभी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को गले लगाते हैं, तो कभी भीड़ इकट्ठा करने के लिए पूजा भट्ट को बुला लेते हैं