जानिए क्यों नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी पर लगा दिया नूरा कुश्ती करवाने का आरोप
भोपाल। कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रही सियासी उठापटक पर अब बीजेपी समेत तमाम दलों के नेताओं ने दिखावा करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस में पहले से ही तय है कि कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा केवल दिखावे के लिए नेताओं की आपस में नूरा कुश्ती करवाई जा रही है।
सोमवार को मीडिया से बातचीत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मेरे मन में सोनिया गांधी से एक बात पूछने की जिज्ञासा है कि जब नूरा कुश्ती ही करानी थी तो दिग्विजय सिंह को क्यों चुनाव मैदान में उतरने नहीं दिया। नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी को डर था कि कहीं वर्चुअल की जगह एक्चुअल न लड़ जाए दिग्विजय सिंह और शायद इसी खतरे के चलते उन्होंने दिग्विजय सिंह को चुनाव नहीं लड़ने दिया। दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता के साथ इस तरह के प्रयोग की जो सोनिया गांधी ने राजनीति की वो ठीक नहीं है।
शशि थरूर ने खडगे को किया बहस के लिए आमंत्रित
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने अपने प्रतिद्वंदी मल्लिकार्जुन खडगे को सार्वजनिक बहस के लिए तैयार रहने के लिए कह दिया। उनका तर्क है कि इस बहस से लोगों में दिलचस्पी पैदा होगी जैसे हाल में ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के चुनाव को लेकर हुई थी। इस पर मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि थरूर जैसे विद्वान लोगों की इच्छा बहस की हो सकती है लेकिन हम इसमें नहीं पड़ेंगे, मैं सिर्फ जनता के लिए काम करना जानता हूं।