जानिए आखिर क्यों विधानसभा चुनाव से पहले पीसीसी में वास्तु दोष दूर करने में जुटे कमलनाथ

भोपाल। अगले साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों से पहले कांग्रेस में वास्तु दोष मिटाने की मुहिम शुरू हो गई है। कमलनाथ इस समय अपनी मैदानी टीम को मजबूत करने के बजाय पीसीसी के वास्तु पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कमलनाथ ने कुछ वास्तु विशेषज्ञों की सलाह पर पीसीसी के मेन गेट से आना-जाना बंद कर दिया है। वास्तु विशेषज्ञों की सलाह पर कमलनाथ मेन गेट के बजाय बगल वाले गेट से पीसीसी में एंट्री कर रहे हैं। साथ ही वह पीसीसी के बेसमेंट में अपने लिए वास्तु के मुताबिक नया ऑफिस बनवा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सितंबर माह में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वास्तु विशेषज्ञों के साथ पीसीसी का मुआयना किया था। यहां वास्तु विशेषज्ञों ने कमलनाथ को उनकी नाम राशि के अनुसार कई अहम बदलाव करने के सुझाव दिए थे। अब कमलनाथ उनकी बातों का अनुसरण करते हुए बेसमेंट में अपने लिए नया ऑफिस बनवा रहे हैं। साथ ही पूरे पीसीसी में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे इसके लिए वहां स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि कई लोग इस पर तंज भी कस रहे हैं कि अंधविश्वास में पड़े कमलनाथ को अगले चुनाव के नतीजे अभी से दिखने लगे हैं इसलिए वह मैदानी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के बजाय अपने ऑफिस के निर्माण में लगे हैं।
