जानिए क्यों हैदराबाद में सीएम शिवराज ने कहा: Yes, you can do it!
हैदराबाद। मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों पत्नी साधना सिंह के साथ हैदराबाद और केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज हैदराबाद में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कान्हा शांति वनम के हार्टफुलनेस सेंटर में कमलेश दाजी की उपस्थिति में “Yes, you can do it” पुस्तक के हिंदी संस्करण “जी हां, आप कर सकते हैं” का विमोचन कर नशा मुक्ति एप का शुभारंभ किया। इस पुस्तक में योग व ध्यान के माध्यम से नशे की लत छुड़ाने की विभिन्न विधियों का उल्लेख है। इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम शिवराज ने कमलेश दाजी के साथ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से युक्त उच्च गुणवत्ता की सड़कों की तकनीक और जैविक खेती के तरीकों को समझा।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कमलेश दाजी हम सबको ज्ञान का प्रकाश, सद्बुद्धि देने, सन्मार्ग दिखाने आए हैं। 160 से ज्यादा देशों को कमलेश दाजी का मार्गदर्शन मिला है। कान्हा शांति वनम में केवल ध्यान और योग ही नहीं होते बल्कि यह अनेक तरह की गतिविधियां से फुल है। इस दौरान ध्यान सत्र में सम्मिलित हुए सीएम शिवराज और साधना सिंह ने लोगों के साथ थोड़ी देर के लिए ध्यान किया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भगवत गीता के कई श्लोकों का अर्थ बताया और कहा कि गीता सचमुच में अद्भुत ग्रंथ है गीता हमें दुनिया से बचने की सलाह नहीं देती बल्कि जब कुरुक्षेत्र के मैदान में भगवान श्री कृष्ण से अर्जुन से कहा दोनों सेनाओं के बीच में मेरे रथ को ले चलो मैं देखूं तो युद्ध के मैदान में मुझे किस-किस से लड़ना है तब दोनों सेनाओं के बीच में ले जाकर श्री कृष्ण ने रथ खड़ा कर दिया था। अर्जुन ने सामने देखा तो पितामह भीष्म खड़े थे, गुरु द्रोणाचार्य खड़े थे, मामा शल्य समेत सगे रिश्तेदार सामने खड़े थे यह सब देख अर्जुन परेशान हो गए और भगवान श्री कृष्ण से कहा कि मैं इनको कैसे मारूंगा जिन्होंने मुझे बचपन में गोद में खिलाया है। उस समय भगवान श्री कृष्ण ने जो कहा वह सचमुच में अद्भुत है हालांकि मैं उसके विस्तार में नहीं जा रहा हूं लेकिन उसका सारा सार यही है कि कौन किसे मारता है, यह शरीर क्षणभंगुर और नाशवान है, यह शरीर आज है कल नहीं रहेगा लेकिन इसके समाप्त होने के बाद भी हम समाप्त नहीं होते क्योंकि हम केवल शरीर नहीं अजर अमर आत्माएं हैं। इस आत्मा को शस्त्र नहीं काट सकते, अग्नि नहीं जला सकती, पानी नहीं गला सकता।
चार सुखों की प्राप्ति की कला, विज्ञान है हार्टफुलनेस: शिवराज
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मनुष्य को शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा चारों सुख चाहिए और इन चारों सुखों को प्राप्त करने की कला और विज्ञान है हार्टफुलनेस। सीएम ने कमलेश दाजी से कहा कि हमारी सरकार आपके साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में भी हार्टफुलनेस को जोड़ेगी क्योंकि विद्यार्थी को पढ़ाना तो है ही लेकिन विद्यार्थी नए ढंग से पढ़ेगा उसकी पद्धति आपने विकसित की है। अब हम मध्यप्रदेश में इन प्रयोगों को विद्यालयों में उपयोग करेंगे।
नशा नाश की जड़ है, बर्बादी की ओर ले जाता है: शिवराज
शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में लोगों को नशे से दूर रखने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया है क्योंकि कई लोग नशे के कारण बर्बाद हो जाते हैं और अपने पूरे घर को तबाह कर देते हैं। लोगों को नशे की लत से बचाने की मुहिम में पूरा रामचंद्र मिशन और कार्यकर्ता तत्परता से लगे हुए हैं। लोगों के जीवन निर्माण, कृषि पर्यावरण के क्षेत्र में हार्टफुलनेस का अहम योगदान है। सीएम शिवराज ने व्यक्ति के जीवन में पेड़ों का महत्व बताते हुए कहा कि मैं अपनी दिनचर्या को शुरू पौधारोपण से करता हूं क्योंकि पेड़ है तो हम हैं, पेड़ है तो जीवन है। उन्होंने कमलेश दाजी से मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा की तरह ही अन्य स्थानों को भी हरा भरा बनाने के लिए अभियान चलाने का निवेदन किया।