जानिए सीएम शिवराज ने ऐसा क्यों कहा कि इंदौर में सड़कों पर नहीं चलेंगे लोग

इंदौर। मध्य प्रदेश के विकास का इंजन कहे जाने वाले इंदौर को आज करोड़ों रूपए के विकास कार्य की सौगात मिली। लवकुश नगर चौराहे पर 56 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से बनने वाली फ्लाईओवर का भूमि पूजन करने गए सीएम शिवराज ने इंदौर को 3 और नए फ्लाईओवर की सौगात देने की घोषणा कर दी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही खजराना चौराहे पर 41 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण होगा।भंवरकुआँ चौराहे पर 47 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से फ्लाई ओवर ब्रिज बनेगा। इसके साथ ही एक और फ्लाईओवर के मिट्टी परीक्षण का कार्य हो रहा है। 4 नंबर क्षेत्र में वह आता है। फूटी कोठी चौराहे पर भी फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। शुक्रवार को इंदौर के लवकुश चौराहे पर जिस फ्लाईओवर का भूमिपूजन हुआ है, इससे 2 लाख लोगों को फायदा मिलेगा।
फ्लाईओवर, मेट्रो के बाद केबल कार की भी मिलेगी सौगात
सीएम शिवराज ने बताया कि बहुत जल्द ही इंदौर शहर विकास के मामले में बैंगलोर और हैदराबाद जैसे शहरों की श्रेणी में आ जाएगा।इंदौर की आवश्यकता और जनता की मांग को देखते हुए हम फ्लाईओवर के साथ ही मेट्रो के काम को भी आगे बढ़ाएंगे। भविष्य में इंदौर मेट्रो उज्जैन तक भी जाएगी। सड़क के अलावा अगले चरण में इंदौर में हम केबल कार लेकर आएंगे। सड़क पर चलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, केबल कार से ही एक जगह से दूसरी जगह लोग पहुंचेंगे।