जानिए आखिर क्यों बीजेपी ने आरटीओ कार्यालय में विराजे विघ्नहर्ता गणेश

– सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष ने अस्थाई प्रदेश कार्यालय का किया शुभारंभ
भोपाल। राजधानी में गणेश उत्सव की तैयारी के बीच बुधवार दोपहर लोग उस समय हैरान रह गए जब सैकड़ों बीजेपी कार्याकर्ता पुराने आरटीओ कार्यालय पहुंचने लगे। वर्षों से प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती रही है लेकिन इस वर्ष पुराने आरटीओ कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गणेश प्रतिमा स्थापित की गई।
विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा को मंत्रोचार, पूजन कर स्थापित किया गया। पूजन के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि विघ्नहर्ता सब पर कृपा और आर्शीवद की वर्षा करें और प्रदेश के विकास के रास्ते में कोई विघ्न न रहे। सीएम ने बताया कि हम भगवान का पूजन कर जनता की सेवा के लिए बाढ पीडितों के बीच जा रहे हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि आज से शुभारंभ हो गया हम अगले एक साल तक यहीं से काम करेंगे। नया कार्यालय बनाने की तैयारी चल रही है, इसलिए अब बीजेपी कार्यालय पुराने आरटीओ कार्यालय में शिफ्ट किया गया है। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर समेत सैंकडों बीजेपी कार्याकर्ता मौजूद रहे।