जानिए भोपाल में सीएम शिवराज कहां बना रहे हैं सबसे सुंदर सिक्स लेन रोड

भोपाल। हुजूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोलार के रहवासी अब आधे घंटे का सफर मात्र चंद मिनटों में तय कर सकेंगे। लंबे समय से जिस पल का कोलार वासियों को इंतजार था आज वह पल आ ही गया। सीएम शिवराज ने आज कोलार वासियों को ऐतिहासिक सौगात देते हुए कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक बनने वाली नई सिक्स लेन सड़क का भूमि पूजन किया। 222 करोड रुपए की लागत से बनने वाली यह सिक्स लेन सड़क भोपाल की सबसे अच्छी सड़क होगी। इस रूट पर मेट्रो के बाद अगले चरण में केबल रोप-वे भी चलाए जाएंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले कन्या पूजन कर की और फिर सिक्स लेन सड़क का भूमि पूजन किया। इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज कोलार के विकास के लिए ऐतिहासिक दिन है यह रोड सबसे सुंदर रोड बनेगा और अगर एक दिन भी यह प्रोजेक्ट लेट होगा तो प्रतिदिन 1 लाख रुपए की पेनल्टी लगेगी लेकिन अगर समय से पहले काम पूरा किया गया तो 3% बोनस भी दूंगा। अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर अर्थात कोलार में केवल सिक्स लेन रोड ही नहीं आ रही बल्कि इसके बाद मेट्रो भी आएगी। इस दौरान सीएम ने मंच से सख्त लहजे में कहा सभी अधिकारी सुन लें एक बार रोड बन गई तो मैं किसी को खोदने नहीं दूंगा इसलिए एडवांस में प्लानिंग कर लो ताकि बार-बार रोड में खुदाई न हो क्योंकि यह रोड भोपाल की सबसे सुंदर रोड होगी।
बेटियों पर गलत नजर उठाने वालों को फांसी के फंदे पर चढ़ाएंगे: सीएम
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बताया कि बेटियों के लिए हम लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 योजना लॉन्च कर रहे हैं। अगर बेटियों की तरफ कोई गलत नजर उठाएगा तो उसे मैं फांसी के फंदे पर चढ़वाऊंगा। साथ ही सीएम ने गर्व महसूस करते हुए बताया कि हम मध्य प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करवाने की व्यवस्था कर रहे हैं अब किसी भी बेटा-बेटी को अंग्रेजी न आने के कारण हीन भावना से ग्रसित नहीं होना पड़ेगा।
माफियाओं से मुक्त कराई जमीन गरीबों को बाटेंगे: शिवराज
कोलार में 40 करोड रुपए कीमत की 20 एकड़ जमीन शिवराज सरकार ने माफियाओं से मुक्त कराई है। शिवराज सरकार का जोर विकास के साथ ही गरीब कल्याण पर भी है इसीलिए सीएम जन सेवा अभियान के शिविर लगाए जा रहे हैं। सीएम ने बताया कि आने वाले दिनों में कोई गरीब बिना मकान के न रहे यह हमारा संकल्प है।