जानिए कब शुरू होगी लहसुन, प्याज, मटर की खरीदी
भोपाल। एमपी के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने की बात करने वाली मध्य प्रदेश सरकार अब एक ओर अहम कदम उठाने जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार विचार कर रही है कि लहसुन, प्याज और मटर उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए संयुक्त योजना बनाकर सरकारी खरीदी की जाए। अभी प्रदेश में मूंग और उडद की फसल की खरीदी शिवराज सरकार समर्थन मूल्य पर करने जा रही है। इसी क्रम में एमपी के कृषि मंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात कर उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया।
कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार को हरदा सांसद दुर्गादास उईके के साथ दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश के लहसुन, प्याज और मटर उत्पादक किसानों की बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने रखी। उन्होंने मांग की कि मूंग और उडद उत्पादक किसानों की तरह ही लहसून, प्याज उत्पादक किसानों को भी सरकार समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीदी शुरू कर किसानों को राहत दे। उन्होंने यह भी कहा कि इस ओर प्रदेश और केंद्र सरकार संयुक्त रूप से योजना बनाकर अहम कदम उठाकर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती है। विदित हो कि प्याज और लहसुन का मंडियों और बाहर उचित मूल्य नहीं मिलने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर को बताया कि वर्तमान में बारिश के कारण इंदौर, नीमच, रतलाम, मंदसौर में किसानों को लहसुन, प्याज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।