जानिए दिवाली पर सीएम शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर्स को क्या संकल्प दिलाया
भोपाल। आज दिवाली के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में काम करने का नया जोश भरा। सीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों और कलेक्टर-कमिश्नर्स को प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने, गुड गवर्नेंस पर फोकस करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आप सब जनता की दिवाली सार्थक करो और लोगों के जीवन को बनाने में अहम योगदान दो, हम लोग खुश किस्मत हैं जो हमें यह मौका मिला है। साथ ही उन्होंने गड़बड़ और रिश्वतखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पिछले 2 साल में कोविड के बावजूद भी मध्य प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। करंट प्राइजेस पर मध्य प्रदेश की विकास दर 19.76 है जो कि देश में सबसे ज्यादा है। भारत की अर्थव्यवस्था में जीएसडीपी में मध्य प्रदेश का योगदान 3.6% से बढ़कर 4.6% हो गया है। मध्यप्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद लगभग 200% बढ़ गया है। पहले मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था लाख-सवा लाख करोड़ रुपए की हुआ करती थी जो आज साढ़े 11 लाख करोड़ हो गई है। प्रदेश का कैपिटल एक्सपेंडिचर वर्तमान में 48 हजार करोड़ रूपए है। वहीं अब तक सीएम जन सेवा अभियान के माध्यम से 68 लाख नए हितग्राही जोड़े जा चुके हैं और यह संख्या आगे 75 लाख तक जा सकती है।
अधिकारियों को दिलाया जनसेवा और गुड गवर्नेंस का संकल्प
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रदेश के सभी विभागीय अधिकारी, कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निचले अमले की मॉनिटरिंग कैसी हो और सिस्टम कैसे बदले जिससे कि करप्शन की कोई गुंजाइश न हो इस पर फोकस करें। उन्होंने संकल्प दिलाया कि सदैव यह प्रयास करें कि जनता को कोई परेशानी न हो ताकि काम समय सीमा में पूरा हो और लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। सीएम में नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान चला ने पर मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम और राष्ट्रपति
सीएम शिवराज ने बताया कि इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की भव्य तैयारी हो। मध्यप्रदेश की ऐसी ब्रांडिंग करें कि दुनिया देखती रह जाए। साथ ही उन्होंने जी-20 की बैठक, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजनों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
गोवर्धन पूजा पर्यावरण बचाने का अभियान है: सीएम
सीएम ने गोवर्धन पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि यह केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं, पर्यावरण बचाने का बहुत प्राचीन अभियान है जिसे भगवान श्री कृष्ण ने शुरू किया था। मैं स्वयं भोपाल में पूजा करूंगा और मंत्री अपने-अपने जिलों में पूजा करेंगे। उन्होंने तमाम अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देश दिए कि 1 नवंबर को प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम केवल रस्मी कार्यक्रम नहीं होना चाहिए इसकी व्यापक पैमाने पर तैयारी होनी चाहिए। 2 नवंबर को प्रदेश की बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाने के लिए आयोजित भव्य कार्यक्रम में करीब 43 लाख परिवार जोड़े जाएंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की तरह ही पीएम आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में भी काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के 7वें दिन सीएम उन बच्चों से जुड़ेंगे जिनकी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की फीस शिवराज सरकार भरवा रही है।
काम में पारदर्शिता बरतने के लिए किए जा रहे आयोजन: शिवराज
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि हम कई काम, कार्यक्रम करते हैं कुछ लोगों को लगता है कि कार्यक्रम क्यों हो रहे हैं। हम यह कार्यक्रम इसलिए कर रहे हैं ताकि लोगों को पता चले कि मकान बनाने के लिए कितना पैसा स्वीकृत हुआ, अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई हो तो व्यक्ति बता सके और आनंद के साथ गृह प्रवेश करे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लेने वाले हितग्राहियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाखों चिट्टियां लिखकर बधाई संदेश भेजे हैं।