कांग्रेस विधायक मावई के बीजेपी में आने की अटकलों पर जानिए क्या बोले नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मुरैना से कांग्रेस विधायक राकेश मावई द्वारा जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही उनके कांग्रेस से नाराज होने की बात सामने आ रही है। वहीं अब राकेश मावई के बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हो गई। संभावना जताई जा रही है कि राकेश मावई समेत कांग्रेस से नाराज कई कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अटकलों पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं लेकिन बीजेपी परिवार में जो भी अपनी स्वेच्छा से आना चाहता है उसका स्वागत है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस छोड़ो यात्रा बताते हुए कहा कि इस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धार लगी हुई है कांग्रेस छोड़ने की, गुलाम नबी आजाद के बाद अब जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ चुके हैं। वहीं उन्होंने डॉ गोविंद सिंह द्वारा कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद की बात कहने पर कहा कि लगता है कि डॉ गोविंद सिंह नकुलनाथ और कमलनाथ की तरफ इशारा कर रहे हैं।